उत्तरप्रदेश के मृतक पत्रकार के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी और 45 लाख रु.मुआवजा

0

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में उपद्रव के दौरान स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हो गई थी। उपद्रव में मारे गए लोगों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। इसी कड़ी में लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी, अपर सूचना सचिव नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर द्वारा मृतक पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों को योग्यता अनुसार एक सरकारी नौकरी और 45 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी गई है। इस मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराए जाने की उत्तरप्रदेश जर्नलिस्ट्स यूनियन व एनयूजे आई कि मांग को भी मंजूरी दी गई है।

उत्तर प्रदेश के मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पिता रामदुलारे ने कहा कि उनके बेटे की मौत गाड़ी से कुचलने से हुई है, उनके शरीर पर लाठी-डंडे से चोट के निशान नहीं है, बल्कि घसीटने, रगड़ के निशान हैं, जो गाड़ी के हैं, बहू को नौकरी और बच्चों के लिए मुआवजे की मांग की है।

swatva

ज्ञातव्य हो कि विरोध-प्रदर्शन को कवर करने के दौरान स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की मौत हुई थी। कश्यप, एक स्थानीय समाचार चैनल की तरफ से कवरेज के लिए गए थे। कवरेज के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर पत्रकार की मौत को पिछले दिनों राकेश टिकैत के उस टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है, जब उन्होंने कहा था कि अगला टारगेट मीडिया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here