कांग्रेस का RJD को अल्टीमेटम, 24 घंटे के अन्दर कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम लें वापस
पटना : बिहार में होने वाले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले महागठबंधन में तनातनी हो गई है। राजद से भड़की कांग्रेस ने अब दोनों सीटों पर अपना अलग उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने राजद को अल्टीमेटम दिया है कि यदि राजद 24 घंटे के अन्दर अपने कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेती है तो कल ही कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी।
राजद ने मांग को ठुकरा दिया
दरअसल, बिहार में कुशेश्वरस्थान औऱ तारापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं, इस उपचुनाव को लेकर राजद ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इसी बीच इधर कांग्रेस का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया था तो तारापुर से राजद ने। इसलिए इस बार भी कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस को ही यह सीट दिया जाय, लेकिन राजद ने इस मांग को ठुकरा दिया है और दोनों विधानसभा सीटों पर अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है।
कांग्रेस हर हाल में उतारेगी अपना उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने दिल्ली में लालू यादव से मुलाकात कर इस सीट पर अपना दावा जताया था। लेकिन लालू नहीं माने। ऐसे में उन्हें बता दिया गया था कि कांग्रेस हर हाल में यहां अपना उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम या उनके बेटे को अपना उम्मीदवार बना सकती है।
राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। 2020 के विधानसभा चुनाव के समय ही यह तय हुआ था कि तारापुर सीट से राजद अपना कैंडिडेट उतारेगी और कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस अपना कैंडिडेट देगी। लेकिन कल अचानक से प्रेस कांफ्रेंस कर राजद ने इन दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जो कि आश्चर्य की बात है।
कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट
उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। चूंकि राजद ने वहां भी अपने उम्मेदवार उतार दिए हैं कि गठबंधन की बात ही नहीं आती है। उस सीट से कांग्रेस के अशोक राम तो चुनाव लड़ेंगे ही साथ ही तारापुर सीट से भी पार्टी चुनाव लड़ेगी। यदि 24 घंटे के अंदर राजद कुशेश्वरस्थान से अपने कैंडिडेट का नाम वापस ले लेती है तो ठीक नहीं तो कल आलाकामन से बातचीत कर पार्टी दोनों सीटों पर अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर देगी।
वहीं, दूसरी तरफ राजद के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद यह साफ हो गया था कि राजद कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ेगी और यदि कांग्रेस को भी इस सीट पर चुनाव लड़ना है तो वह स्वतंत्र है। इसके बाद ही राजद ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।