Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला, गोविंदपुर थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी हुए घायल

– गोविंदपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया घायल पुलिसकर्मियों का इलाज

नवादा : शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अचानक शराब कारोबारी तथा आसपास की महिलाओं के द्वारा हमला कर दिया गया, इसमें थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गोविंदपुर प्रखंड के लखपत बिगहा गांव में छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी शराब कारोबारी राजेंद्र उर्फ बुधन यादव, पिता रामवृक्ष यादव के यहां शराब को लेकर छापामारी करने गई थी। इसी बीच शराब कारोबारी जिसमें महिला भी शामिल थी सभी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

इलाज कराते पुलिस दल के सदस्य

घटना में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र प्रसाद के द्वारा जानकारी दिया गया कि शराब मामले को लेकर छापेमारी की जा रही थी तभी घटनास्थल से शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्त में ले लिया गया था। तभी अचानक बिजली का कनेक्शन बंद हो गया और अचानक मौजूद रहे महिलाओं और पुरुषों के द्वारा मिलकर रोड़ेबाजी शुरू कर दिए एवं सभी कारोबारी को छुड़ा ले गए।

थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब कारोबारी रामवृक्ष यादव पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है। समकालीन अभियान के तहत जेपी नगर में कई शराब की भठ्ठीयों को आज ध्वस्त किया गया था। इसमें राजेंद्र उर्फ बुधन यादव नामजद अभियुक्त था। घटनास्थल पर गोविंदपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी सहित कई अन्य थाने के पुलिसकर्मी दोषी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

विशाल कुमार की रिपोर्ट