‘कोरोना के 69 फीसदी मामले सिर्फ केरल से’

0

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कोरोना के बढ़ते मानले को लेकर ट्वीट कर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अभी दूसरी लहर का संकट टला नहीं है। देश में करीब दो महीने बाद 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं जो दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं।

देश में साप्ताहिक संक्रमण दर में भले ही गिरावट का ट्रेंड दिख रहा है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा रही, जबकि 38 जिलों में यह 5 से 10 फीसदी के बीच रही।

swatva

सुमो ने कहा कि देश में अभी 42 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। केरल में हालात चिंताजनक हैं। कुल मामलों में 69 फीसदी अकेले वहीं से आ रहे हैं। वहां अभी भी एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं।

इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 10 हजार से एक लाख तक हैं। ऐसे में कोविड अनुकूल आचरण,सामूहिक समारोहों में एहतियात के साथ ही आने वाले दिनों के त्योहारी मौसम में भी पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी चूक बहुत भारी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here