पिता को परिवारिक कैद से रिहाई के लिए सरकार को आवेदन दें तेजप्रताप : अरविन्द सिंह

0

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राजद में सियासी मजबूती और संपत्ति के लिए सुप्रीमो आदरणीय लालू प्रसाद यादव को परिवारिक कैद मिला है।

उन्होंने कहा कि उनके बड़े पुत्र इल्जाम लगा रहे हैं कि उनको कैद किया गया है। दरअसल, परिवार के चार पांच लोग खुद राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चाहत रखते हैं। उन्हीं लोगों के द्वारा कैद किया गया है।

swatva

अरविंद सिंह ने कहा कि अपने पिता का पारिवारिक कैद से  छुटकारा के लिए उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप से आग्रह है कि वें सरकार को आवेदन दे। सरकार के यहां कानूनन प्रावधान है, उनके पिता को सरकार परिवारिक कैद से रिहाई दिलाने में सक्षम है।

अरविंद सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार में सभी का को न्याय मिलता है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न किसी को बचाते हैं, न किसी को फंसाते हैं, न्याय के लिए मशहूर है। एनडीए सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मूल मंत्र से चलतीं है।

अपने बड़े पुत्र के साथ न्याय करें लालू

अरविन्द ने कहा लालू प्रसाद से आग्रह है कि वे अपने बड़े पुत्र के साथ न्याय करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी आप देख लीजिए अगर न्याय होता तो महाभारत नहीं होता।

आप अपनी योग्यता को साबित कीजिए अपना दल बनाइए, अपने दल का नेता बनिए। राजद मे जितना तेजस्वी का अधिकार है, उतना ही आपका है।

दल पर सबसे पहला अधिकार

उन्होंने कहा कि तेज प्रताप लालू प्रसाद के बड़े पुत्र हैं, दल पर सबसे पहला अधिकार उनका बनता है, वह सर्वगुण संपन्न हैं, इसके साथ ही तेजप्रताप में लालू प्रसाद जी के सारे गुण कूट-कूट कर भरा हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने राजद परिवार पर तंज करते हुए कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए इस देश में राजा बनने के लिए अपने पिता को कैद खाने में डाल दिया गया था। आप इतिहास को दोहराने नहीं दीजिए अपने पिता को अपने साथ लाइए। माता-पिता का सेवा कीजिए और राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here