Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे नवादा, खुरी नदी के जल स्तर की स्थिति, नदी के कटाव का किया निरीक्षण

– अधिकारियों के दिए निर्देश, लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने को कहा

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा भ्रमण के दौरान नवादा जिला के मसौड़ा पंचायत के कूझा गांव पहुंचे। यहां पर खुरी नदी के जलस्तर की स्थिति, नदी से हो रहे कटाव, डायवर्शन की स्थिति, पकड़िया नदी पुल आदि का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के अचानक नवादा दौरे पर जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रियता के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। डीएम यशपाल मीणा सहित अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर नदी के कटाव की स्थिति को देखा।

निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने जिला के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। इस संबंध में जरूरी उपाय किए जाएं। सीएम ने इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विमर्श करते हुए संबंधित जानकारियां भी प्राप्त की। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि नारदीगंज प्रखंड के पकड़िया गांव से नारदीगंज बाजार के खुरी नदी पर पुल का शिलान्यास 21 नवंबर 2006 को हुआ था। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया गया है।

पुल संबंधी मजबूती और अधिक बारिश के कारण हुए रोड कटाव को तत्काल ठीक करने का निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के समय डीएम यशपाल मीणा, डीडीसी वैभव चौधरी, एएसपी मोतीलाल, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट