Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

ललन ने चिराग पर साधा निशाना, कहा- 10 से 15 हजार जमा कर कोई भी बन सकता है उम्मीदवार

पटना : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के होने वालें उपचुनाव को लेकर एनडीए के तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं, महागठबंधन के तरफ से भी इन सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी यह कहा है कि वह विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे। ऐसे में चिराग के इस दावे पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने जोरदार तंज कसा है।

जीत का दावा कोई भी कर सकता

ललन सिंह ने कहा कि चुनाव में हर कोई जीत का दावा करता है लेकिन एक बात स्पष्ट है कि एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दोनों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।

किसी दल के ऊपर कोई रोक नहीं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग अगर पार्टी चला रहे हैं तो वह क्या करेंगे। उम्मीदवार उतारने पर किसी दल के ऊपर कोई रोक नहीं है। ललन सिंह ने कहा कि 10 से 15 हजार जमा कर कोई भी उम्मीदवार बन सकता है।

जीत के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग इन दो सीटों पर जीत के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे। जीत इस बार भी राजग की ही होगी। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान से हमारे विधायक रहे शशिभूषण हजारी के पुत्र हैं अमन हजारी। तारापुर से भी हम मेवालाल चौधरी के पुत्र को अपना प्रत्याशी बनाना चाहते थे, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। उनकी जगह तारापुर में राजीव सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है वह पार्टी के काफी पुराने नेता हैैं।

लोजपा की वजह से तारापुर में थोड़ी कठनाई

गौरतलब है कि, 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू की राह लोजपा की वजह से तारापुर में थोड़ी कठिन हो गयी थी। जदयू प्रत्याशी मेवालाल चौधरी को 64,468 वोट मिले थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्य प्रकाश को 57,243 वोट आए थे। हार-जीत का अंतर मात्र 7,225 मतों का था। लोजपा ने यहां भी जदयू के खेल बिगाड़ने की कोशिश की थी। मीना देवी को उसने अपना प्रत्याशी बना दिया था। उन्हें 11264 वोट मिले थे