Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

यूपी चुनाव : राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए JDU को 13 सीट पर जीत की जरूरत, भाजपा के साथ गठबंधन पर बातचीत

पटना : जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ तालमेल पर आज खुलकर बोला है। उन्होंने बताया कि जदयू उतर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमरी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की दर्जा मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है और ऐसे में उतर प्रदेश में 13 उम्मीदवार चुनाव जीतें ये जदयू की कोशिश होगी।

कुशवाहा ने कहा कि उतर प्रदेश में जदयू को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिले इसके लिए 13 उम्मीदवार जीतने जरूरी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी का गठबंधन भाजपा के साथ नहीं होता है तो जदयू अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उपेन्द्र कुशवाहा ने ये भी साफ किया है कि ये जदयू की इच्छा है लेकिन अभी गठबंधन पर बातचीत होनी बाक़ी है और क्या फ़ैसला होता है ये देखना होगा नहीं तो जदयू हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ये भी मानते हैं कि जदयू का भाजपा के साथ समझौता होता है तो जदयू के उम्मीदवारों के जीतने की सम्भावना बढ़ जाएगी साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा को भी जदयू के साथ गठबंधन का फ़ायदा मिलेगा।

वहीं उन्होंने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि देश में अब कांग्रेस की कोई हैसियत नहीं रह गई है। आने वाले समय में भी एनडीए को ही हर जगह जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कन्हैया कुमार को शामिल कर ले या फिर किसी और को वह भाजपा को टक्कर नहीं दे पाएगी।