Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, कहा- अब तो पार्टी भी मान ली कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी भी थक चुकी

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार व NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में अगर हमारा गठबंधन बिहार की 40 में से 39 सीटें जीतता है तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे, स्वयं पटना आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करेंगे। क्योंकि हम नीति, सिद्धांत, सरोकार, विचार और वादे पर अडिग रहते है। हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी है। हम जो कहते हैं वो करते है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए वो मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्या दिला पाएँगे? क्या यही 40 में से 39 सांसदों वाला डबल इंजन है? मैंने पहले ही कहा था नीतीश जी थक चुके है। अब तो उनकी पार्टी स्वयं मान रही है कि मुख्यमंत्री के साथ साथ पार्टी भी थक चुकी है। इन्हें बिहार की नहीं सिर्फ़ और सिर्फ़ कुर्सी की चिंता है। अगर कुर्सी की चिंता नहीं होती तो इतने विरोधाभासों और अपमान के बाद भी कुर्सी से नहीं चिपके रहते।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। उसकी रिपोर्ट भी पेश की गई, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बार-बार मांग करते हुए अब हम लोग थक चुके हैं, अब विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करेंगे, अब हम लोग विशेष पैकेज की मांग करेंगे और बिहार के लिए हर क्षेत्र में विशेष सहायता की मांग होती रहेगी।