Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

तकनीकी युग में बच्चों को अपनी सुध लेने की जरुरत- डॉ तौसीफ हसन

 

पटना विमेंस कॉलेज के कमुनिकेटिव इंग्लिश एण्ड मीडिया स्टडीज विभाग द्वारा ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक बैठक (पैरेंट टीचर मीट) का आयोजन

पटना : सोमवार को पटना विमेंस कॉलेज के कमुनिकेटिव ईंग्लिश एण्ड मीडिया स्टडीज विभाग द्वारा ऑनलाइन अभिभावक शिक्षक बैठक (पैरेंट टीचर मीट) का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने ऑनलाइन अपने अभिभावक के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्षा डॉ तौसीफ हसन ने कॉलेज और विभाग का एक संक्षिप्त परिचय देते हुए अभिभावकों का स्वागत किया। इसके बाद विभाग की शिक्षिका आश्रिता ने पटना विमेंस कॉलेज के मूल उद्देश्य और उसके दृष्टिकोण के विषय में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग के बारें में बताया। उन्होंने विभाग में उपलब्ध शैक्षणिक संसाधानों के साथ- साथ पढ़ाने के प्रयोगधर्मी तरीके के विषय में भी बताया।

उन्होंने कहा कि इस विभाग में अपने क्षेत्र के मानिंद और जानकार लोगों से छात्राओं का परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम समय-समय पर कराया जाता है, जिससे छात्राओं को अपने विषय के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में हो रहे तकनीकी उन्नयन की जानकारी भी मिलती रहे। विभाग के शिक्षकों से परिचय कराते हुए उन्होंने कहा कि हमसब अपने छात्रों के भविष्य को संवारने की कोशिश करते हैं। उन्होंने विभाग के कुछ पूर्ववर्ती छात्राओं के विषय में भी विस्तार से बात करते हुए कहा कि इस तकनीकी युग में अब बच्चों को अपनी सुध लेने की जरुरत है। अगर कोई ख्वाव हो तो यक़ीनन उसे पूरा करने की एक ईमानदार कोशिश भी होनी चाहिए।

इसके बाद अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब दिया गया, जिसमें ज्यादातर कोर्स संबंधित, तो कुछ के पढने के बाद रोजगार के अवसर सम्बंधित रहे। अपने बच्चों की चिंता और इस महामारी के बाद अब फिर से आमजीवन सामान्य होगा और बच्चे इस ऑनलाइन दौर से कब निकल पायेंगे। अभिभावकों में इसकी चिंता भी दिखी। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक अमिताभ रंजन, प्रशांत रवि, अजय कुमार झा, आश्रिता और रुना मौजूद रहे।