लोजपा सांसद के पति पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप, जाति के अस्तित्व को स्वीकारना ही होगा…
26 सितम्बर अपराह्न 2 : 30 बजे तक की खबरें
नाव पलटने से 22 लोग डूबे
मोतिहारी के पास सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए हैं. स्थानीय लोगों ने नदी से 1 बच्ची का शव बरामद कर लिया है. जबकि 1 महिला समेत 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यह हादसा शिकारगंज थाना के गोढ़िया गांव में हुआ जिसमें नाव पलटने से 22 लोग डूब गए. बताया जा रहा है कि गोढ़िया गांव के 20-25 की संख्या में लोग खर काटने नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे. नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गयी.
लोजपा सांसद के पति पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप
लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के पति पर एक व्यक्ति का 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. सांसद वीणा देवी के पति के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 10 लाख रुपए पचाने का आरोप लगा है.
10 राज्यों के सीएम के साथ गृह मंत्री ने की बैठक
10 राज्यों के सीएम के साथ गृह मंत्री ने आज बैठक की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई। अरसे बाद दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है लेकिन शाह और नीतीश के बीच यह मुलाकात वन टू वन नहीं रही। दरअसल केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। नक्सल समस्या को लेकर इस बैठक में व्यापक पैमाने पर चर्चा हुई है। नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियो की बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम दिल्ली पहुंचे। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में नक्सलवाद की समस्या, प्रभावित इलाकों की स्थिति और वहां के विकास कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
रेरा की कार्रवाई से दर्जनभर बिल्डर और रीयल इस्टेट कंपनियों को बड़ा झटका
रेरा की बड़ी कार्रवाई से दर्जनभर बिल्डर और रीयल इस्टेट कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. रीयल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने इन कंपनियों के प्रोजेक्ट का निबंधन आवेदन खारिज कर दिया है. प्रोजेक्ट के आवेदन के लिए जरूरी अधिकृत नक्शा और अन्य आवश्यक कागजात जमा नहीं कराने पर यह कार्रवाई की गई है.
पहले चरण के पंचायत चुनाव का परिणाम जारी
बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. पहले चरण के लिए जिन पंचायतों में मतदान पूरा हो चुका है वहां आज सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. मतदान की हीं तरह मतगणना के लिए भी साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ओसीआर साफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसी कड़ी में कैमूर, जमुई और औरंगाबाद में पहले रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.
जाति के अस्तित्व को स्वीकारना ही होगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना नहीं होना उचित नहीं है। विचार करके के केंद्र सरकार को जातीय जनगणना पर निर्णय करना चाहिए। जाति एक यथार्थ है, उसके अस्तित्व को स्वीकारना ही होगा।