Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

‘केंद्र सरकार ने सम्मान निधि और MSP में वृद्धि से जीता किसानों का भरोसा, तीसरी बार फ्लॉप होगा विपक्ष का भारत बंद’

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर विपक्ष द्वारा भारत बंद पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि योजना लागू करने सहित इतने कदम किसानों की आय बढाने के लिए उठाये गए कि वे कृषि कानून के मुद्दे पर कभी भी राजद, कांग्रेस के बहकावे में नहीं आए। किसान पहले दो बार की तरह इस बार भी उनके भारत बंद को विफल कर देंगे।

उन्होंने कहा कि जिस नरेंद्र मोदी सरकार ने 9.5 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि के रूप में 1.37 लाख करोड़ रुपये की राशि डाली और देश के कृषि बजट में लगभग 6 गुना वृद्धि की, उसे यदि विपक्ष किसान विरोधी बताने की कोशिश कर रहा है, तब वह खुद ही किसानों का भरोसा खो रहा है। कथित किसान आंदोलन में किसान नहीं, सिर्फ हताश विरोधी दलों के कार्यकर्ता बचे रह गए हैं।

फसलों पर एमएसपी खत्म करने की विपक्ष की अफवाह भी बेबुनियाद साबित हुई। गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले 7 साल में प्रति क्विंटल 600₹ की वृद्धि हुई और इस साल तो एमएसपी पर रिकार्ड 82 हजार करोड़ मूल्य के गेहूं की खरीदारी की गई। इनमें 60% गेहूं की खरीद पंजाब-हरियाणा से हुई, जहां बिचौलिये किसानों को भ्रमित कर उन्हें कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं।