शराब पीते वीडियो बनाकर पुलिस प्रशासन से बेखौफ किया चैलेंज, कहा “हमको नहीं है किसी का डर”
मधुबनी : शराबबंदी कानून की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, जो अब बिहार पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है। शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सरकार व पुलिस-प्रशासन ने एक ओर जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे शराबबंदी कानून की सरेआम धज्जियां उड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला मधुबनी जिले के हरलाखी थाना के फुलहर से सामने आया है। लेकिन यहां तो मामला कुछ हटकर ही है।
दरअसल शराबबंदी की सख्ती के बावजूद यहां शराब पीने वालों को इसका जरा भी खौफ नहीं है। तभी तो वायरल वीडियो में शराब पीने वाले शराब पीते हुए बेखौफ कहते हैं कि “हमको किसी का डर नहीं है, कोई फ़ोटो खींचें या वीडियो बनाए, हम डरने वाले नहीं है।” दरअसल वायरल वीडियो में शराब पीते हुए पुलिस प्रशासन से खुलेआम चैलेंज किया जा रहा है। यह वीडियो फुलहर गांव का ही बताया जा रहा है। शराब पीने वाले भी उसी गांव के बताए जा रहे हैं। जो अपने दवा दुकान में बैठकर कुछ लोगों के साथ शराब पी रहे हैं, और उनमें से कुछ लोग वीडियो भी बना रहे हैं। लेकिन शराब पीने के दौरान पीने वालों को वीडियो बनाए जाने की जानकारी होने के बावजूद उनमें जरा भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है।
दरअसल शराबबंदी कानून को ठेंगा भी दिखाते हुए कहा जा रहा है कि फ़ोटो वीडियो से उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर इसकी जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को भी दी है। बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है? इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी है, जांचोंउपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।