Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

बिहार : 26 अगस्त से 25 सितंबर तक अनलॉक-6, सामाजिक, राजनीतिक आयोजन के साथ खुलेंगे धार्मिक…

पटना : बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा हो गई है। 26 अगस्त से 25 सितंबर तक अनलॉक-6 लागू रहेगा। इस अनलॉक में सभी शिक्षण संस्थान शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। साथ ही बिहार में सभी सरकारी आवासीय स्कूलों को भी खोला जाएगा। अनलॉक-6 में परीक्षाएं लेने की इजाजत होगी। वहीं, सभी शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों के टीकाकरण कराने की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।

इसके अलावा बिहार में सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी। उक्त कार्यक्रम में कितने लोग शामिल होंगे, यह जिला प्रशासन को तय करना होगा।

विदित हो कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक-6 की घोषणा करते हुए बताया कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।

सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।
50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आगंतुकों के साथ) खुल सकेंगे। परन्तु तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतनी जरूरी है।