अधकचरे ज्ञान का आतंक न फैलाएं नेता प्रतिपक्ष : भाजपा

0

नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान से सभी का लाभ

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान’ के बारे में नेता प्रतिपक्ष अच्छी तरह जानकारी हासिल कर लें, उसके बाद ही किसी तरह का बयान दें। अपने गुरु ‘कांग्रेस के युवराज’ की तरह अधकचरे ज्ञान का आतंक न फैलाएं।

भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब सरकारी संपत्तियों को बेचना नहीं होता, बल्कि जिन परिसंपत्तियों का इस्‍तेमाल नहीं हो पा रहा है, उनसे लाभ कमाना है। यह प्लान देश के विकास में माइलस्टोन साबित हो सकता है। इससे काॅरपोरेट सेक्टर के साथ-साथ आमलोगों को भी लाभ होगा।

swatva

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि असल में दोष उस परिवेश का है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष रहते हैं। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश को बर्बाद कर डाला। घोटालों से देश की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गयी थी। वहीं, राजद ने अपने शासनकाल में बिहार को तबाह कर दिया था। अब वहीं लोग आज शेखी बघार रहे हैं। सरकार सब की चिंता करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। लोगों की क्रयशक्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। आत्मनिर्भरता की राह पर देश लगातार अग्रसर है।

ज्ञातव्य हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र में बैठे नीम हकीमों ने अच्छी खासी दौड़ रही अर्थव्यवस्था को इतना बीमार कर दिया है कि अब इसका रेंगना भी दूभर हो गया है। अब इसे ज़िंदा रखने के लिए इसी के अंग काट-काटकर देश की संपत्ति ये झोलाछाप निजी हाथों में बेच रहे हैं। आँगन बेचकर किसी तरह घर चलाना कौन सी काबिलियत है, साहब?

भारत एक अत्यंत सामाजिक आर्थिक असमानता वाला देश है।अगर निजी क्षेत्र, जिसका एकमात्र उद्देश्य अधिकाधिक लाभ कमाना होता है, के हाथों में ही सबकुछ बेच दिया जाएगा तो कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा कौन करेगा? शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, नौकरी…सबकुछ कमज़ोर वर्गों की पहुँच से बाहर हो जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here