Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी…

25 सितंबर अपराह्न 03 : 30 बजे तक की खबरें

आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को ‘तोड़ा’ जाना चाहिए

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए शनिवार को कहा कि अगर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या आधी आबादी से ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को ‘तोड़ा’ जाना चाहिए.

बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलेंगे सीएम

जातिगत जनगणना को लेकर छिड़ी बहस के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही शाम दिल्ली रवाना हो रहे हैं. दिल्ली में सीएम नीतीश भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही सीएम गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होंगे. कल यानी 26 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम इसबार बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मिल सकते हैं. साथ ही सीएम जेडीयू के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

पटना हाइकोर्ट ने एडीजे अविनाश कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके न्यायिक कार्य करने पर लगाई रोक

पटना हाइकोर्ट ने मधुबनी जिले के झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके न्यायिक कार्य करने पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि एडीजे अविनाश कुमार ने न्यायिक कार्य करने के दौरान जिले के डीएम और एसपी समेत कई वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें सही ट्रेनिंग दिये जाने का आदेश पारित किया था. अभी एडीजे के खिलाफ जांच चल रही है. इस आदेश से संबंधित सूचना जारी कर दी गयी है. हाल के दिनों में झंझारपुर सिविल कोर्ट के जज अविनाश कुमार ने कुछ ऐसे आदेश पारित किए थे, जिसके काफी चर्चे हैं. बीते 23 सितंबर को एडीजे ने मारपीट के एक मामले में दो आरोपियों को 5 बच्चों को मुफ्त में दूध पिलाने के शर्त पर जमानत दी थी.

भ्रष्ट सरकारी सेवकों के खिलाफ नीतीश सरकार का एक्शन जारी

बिहार में भ्रष्ट सरकारी सेवकों के खिलाफ नीतीश सरकार का एक्शन जारी है। औरंगाबाद के दाऊदनगर में रहने वाले गया के पूर्व खनन निरीक्षक मोतीलाल सिंह और उसकी पत्नी धनरिजया देवी के खिलाफ विजलेंस ने शुक्रवार को निगरानी कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट दायर की है।विजलेंस ने अपनी जांच में पाया है कि पूर्व खनन निरीक्षक मोती लाल सिंह ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग करते हुए साल 1977 से लेकर 2012 के बीच नौकरी में अकूत संपत्ति अर्जित की। इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 46 लाख 61 हजार रुपए की चल व अचल संपत्ति अपने व अपनी पत्नी के नाम पर अर्जित की है। ब्यूरो ने जांच में पाया कि पटना, दानापुर, दाऊदननगर समेत अन्य जगहों पर कीमती भूखंड, मकान और फ्लैट की खरीद की है। यहां तक कि शात्रीनगर थाने में जमा बंदूक का भी आंकलन किया है।

आयकर विभाग द्वारा छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेरा-फेरी पकड़ी गई

गुजरात के एक हीरा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है. व्यापारी के 23 ठिकानों पर की गई इस छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेरा-फेरी पकड़ी गई. आयकर विभाग के बयान के मुताबिक गुजरात का ये कारोबारी हीरों की मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात का काम करता है. कारोबारी के सूरत, नवसारी, /मोरबी, वांकानेर और मुंबई में कुल 23 ठिकानों पर 22 सितंबर को छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई.

आयकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंटेलीजेंस से मिली सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. इस दौरान दस्तावेजों इत्यादि की तलाश में 518 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की अघोषित खरीद-फरोख्त पकड़ी गई. अधिकारियों ने दावा किया कि इस अघोषित खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों और आंकड़ों को गुप्त जगहों पर छिपा कर रखा गया था. इनकी देख-रेख का जिम्मा कारोबारी के कुछ ‘विश्वास पात्र कर्मचारियों’ के पास था.

देश में किसान क्रेडिट कार्ड के लगभग 8 करोड लाभार्थी

जहाँ 2013-14 तक देश के किसानों को सिर्फ 1.25 करोड़ के करीब किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये थे वहीँ मोदी सरकार पिछले 7 वर्षों में विशेष अभियान चलाया और आज देश में किसान क्रेडिट कार्ड के लगभग 8 करोड लाभार्थी हैं।

जातीय जनगणना के मुद्दे पर हेमंत सोरेन की अगुवाई में अमित शाह से मिलेगा राजनीतिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल

झारखण्ड के राजनीतिक दलों का एक प्रतिनिधिमंडल कल जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सीएम हेमंत सोरेन करेंगे।

कांग्रेस को बहुमत गोवा वासियों की भावनाओं के साथ जाना होगा

गोवा में आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस पार्टी में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस नेता जॉर्ज कुरियन ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नए चेहरे को टिकट दिए जाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि पार्टी को गोवा वासियों की भावनाओं के साथ जाना होगा. जॉर्ज कुरियन ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया- ‘कांग्रेस को बहुमत गोवा वासियों की भावनाओं के साथ जाना होगा यदि अगली सरकार बनाने के बारे में गंभीर हैं, तो वे सभी नए विश्वसनीय चेहरों को बिना भ्रष्टाचार के आरोपों के टिकट दिए जाने की मांग करते हैं. राहुल को गोवा के बारे में सही जानकारी देना मेरा कर्तव्य है.’

गाजियाबाद में रोप वे सेवा शुरू

गाजियाबाद में शुरू होगी रोप वे सेवा, वैशाली मेट्रो से मोहननगर के बीच चलेगी रोप वे. 40 मिनट का समय 8 मिनट में तय होगा।

धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक नहीं देना चाहती है. शनिवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा- ‘भाजपा सरकार ने लंबे समय से चली आ रही ‘ओबीसी’ समाज की गणना की मांग को ठुकरा कर साबित कर दिया है कि वो ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ को गिनना नहीं चाहती है क्योंकि वो ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में उनका हक़ नहीं देना चाहती है. धन-बल की समर्थक भाजपा शुरू से ही सामाजिक न्याय की विरोधी है.

रविवार शाम साढ़े चार बजे होगा पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार

पंजाब में कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. पंजाब में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी रविवार शाम साढ़े चार बजे होगा. आज मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात कर शपथग्रहण का वक्त मांगा था. जानकारी के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. इसके साथ ही अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है.