‘अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत, नहीं बरते लापरवाही’

0

पटना : भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ने इस साल अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रकट की है। गृह मंत्रालय की एक समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संक्रमण का खतरा बढने को लेकर सतर्क किया है। अगली लहर से बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए सरकार 23000 करोड़ का पैकेज जारी कर चुकी है, ताकि बच्चों के लिए आइसीयू, बेड और ऑक्सीजन की कमी न पड़े।

सुमो ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया तेज होने और त्योहारों की शुरुआत के साथ यदि भीड़ बढी, तो संक्रमण बढ सकता है, इसलिए जनता को भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति ज्यादा जागरूक रहना होगा। जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें समय पर टीका लेना चाहिए।

swatva

उन्होंने कहा कि देश में 160 दिन बाद कोरोना संक्रमण के नये केस सबसे कम मिले, लेकिन तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। लोगों को मास्क लगाने, सफाई रखने और दूरी बरतने जैसे कोविड नियमों का पालन करने में जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन गृह मंत्रालय ने पीएमओ को कोविड से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट ने अध्ययन के आधार पर कहा कि कोविड की तीसरी लहर अक्टूबर में आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिला है कि इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा, लेकिन वायरस फैलने का खतरा बच्चों पर अधिक होगा, क्योंकि भारत मे अभी तक बच्चों को कोविड का टीका नहीं लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here