चुनाव में करोड़ों रुपये लेकर सिम्बल नहीं देने पर तेजस्वी, मीसा, मदन मोहन झा समेत 5 नेताओं पर FIR दर्ज
पटना के कोतवाली थाने में दर्ज हुआ FIR
पटना : चुनाव में लैस लेकर पार्टी सिम्बल यानी टिकट नहीं देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती, मदन मोहन झा समेत 5 नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर सीट के लिए 5 करोड़ रुपए में टिकट देने की बात हुई थी। लेकिन, टिकट नहीं दिया गया। इसी मामले को लेकर पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज़ हुआ है।
मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद नेत्री सह राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद सिंह, कांग्रेस नेता व प्रवक्ता राजेश राठौर समेत एक अन्य व्यक्ति केस दर्ज़ हुआ है। कोतवाली थाना में केस संख्या 365/21 में धारा संख्या 420 , 67 , 68 , 71 , 34 ,120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज़ हुआ है।
वहीं, संजीव सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इसके अलावा संजीव सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा , मीसा भारती समेत नामजद लोग संलिप्त हैं।