पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। ई-श्रम पोर्टल पर 1 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण में 43% महिला और 57% पुरुष लाभार्थी शामिल है। असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों को अब आसानी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
व्यापारियों और स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों की भलाई के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्यापारियों, दुकानदारों और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना चलाई जा रही है। व्यापारियों और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना योजना की विशेषताएं 60 वर्ष की आयु के बाद, प्रति माह 3,000 रुपये की पेंशन का आश्वासन दिया जाता है। स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना भारत सरकार भी समान योगदान देगी, 55 से 200 रुपये एलआईसी के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाता है।
अरविन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सात वर्षों के अपने कार्यकाल में भारत को आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप आगे बढ़ाया है। ऊर्जा क्षेत्र के नए विकल्पों की दिशा में भी भारत आगे बढ़ रहा है। ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में भारत की भूमिका विश्व पटल पर महत्वपूर्ण हुई है। हम कह सकते हैं कि अपने कार्यों और नीतिगत हस्तक्षेपों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से दुनिया के लिए उस भविष्य के निर्माण का बीड़ा उठाया है।
कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार ने न सिर्फ प्रवासी श्रमिकों को उनके गांवों तक पहुंचाने की व्यवस्था की बल्कि उनको उन्हीं के गांव में रोजगार सुनिश्चित कराया। अब तक 27,003 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 30 करोड़ श्रम दिन के बराबर रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि पीएम स्वनिधि उन स्ट्रीट वेंडर्स की मदद कर रहे हैं, जो कोविड19 लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं। पीएम स्वनिधि ऐसे रेहड़ी-पटरी वालों को अपनी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सस्ते कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करते हैं। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (NARCL) की घोषणा की, इसके तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मूल्य के फंसे कर्ज की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा गया है। NARCL के माध्यम से 30,600 करोड़ रुपये की केंद्र सरकार की गारंटी भी प्रदान की जाएगी। नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रहा है।