Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

किसी ऐरा गैरा के मुक़दमे पर कुछ भी नहीं बोलना- तेजस्वी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लोकसभा चुनाव में टिकट देने के बदले 5 करोड़ रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है. इसे लेकर तेजस्वी और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के अलावा बिहार के अन्य बड़े नेताओं समेत 6 लोगों पर पटना के कोतवाली थाना में केस किया गया है. दो दिवसीय झारखंड दौरे से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर हुए मुक़दमे को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है.

दो दिवसीय झारखंड दौरे से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दिया. लोकसभा चुनाव में टिकट देने के बदले 5 करोड़ रुपये लेने के आरोप पर तेजस्वी ने कहा कि वे किसी ऐरा गैरा के मुक़दमे पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते. पुलिस अपना काम कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की अच्छे तरीके से जांच हो.