संजय यादव पर तेजप्रताप का निशाना, कहा- सरपंच नहीं बनवा सकता वो तेजस्वी को खाक सीएम बनाएगा

0

पटना :  आकाश यादव को छात्र राजद के प्रमुख से हटाने के बाद तेजप्रताप यादव काफी नाराज हो गए हैं। इस कड़ी में राजद नेता तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर जमकर हमला बोला है। तेजप्रताप ने संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो ख़ाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा ..वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।

इससे पहले तेजप्रताप ने आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कहा था कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ..

swatva

इतना सब कुछ होने के बाद यह स्पष्ट है कि राजद में आंतरिक लड़ाई काफी आगे बढ़ गई है। अब तेजप्रताप खुलकर सभी के खिलाफ आ गए हैं। संजय यादव को टारगेट कर तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को भी आईना दिखाया है। हालांकि, तेजस्वी यादव ने भी तेजप्रताप को साफ संदेश दिया है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है। हमलोगों को कोई चिंता नहीं है, इसलिए आपलोग भी चिंता मत कीजिये। गलत कुछ क्यों होगा, जब सब कुछ हम हैं तो।

ज्ञातव्य हो कि राजद में वर्चस्व को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच जारी है। लालू के बड़े लाल तेजप्रताप लगातार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लगातार जलील कर रहे हैं। दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। तेजप्रताप यादव कह रहे हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति जगदानंद सिंह का नजरिया तानाशाह व पार्टी संविधान विरोधी है। इसके जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं किसी तेजप्रताप को नहीं जानता, मैं सिर्फ लालू यादव को जानता हूं, जो कि हमारे मित्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here