Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

‘पंचायत चुनाव में एनडीए सरकार ने अतिपिछड़ों को रिजर्वेशन देकर कायम की मिसाल’

लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस ने 23 साल तक नहीं कराये थे पंचायत चुनाव, आरक्षण से वंचित रखा

पटना : भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार में कांग्रेस और लालू प्रसाद ने 23 साल तक पंचायत चुनाव नहीं होने दिये थे। लालू सरकार ने जब चुनाव कराये भी, तब मुखिया-प्रमुख जैसे पदों पर एससी-एसटी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया। चुनावी हिंसा में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इन दलों ने कभी लोकतंत्र को बंधक बनाया, तो कभी सामाजिक न्याय का गला दबाया।

सुमो ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर न केवल हर पांच साल पर पंचायत चुनाव कराये गए, बल्कि एससी-एसटी के साथ-साथ अतिपिछड़ा वर्ग और महिलाओं को भी आरक्षण दिया गया। हम लोगों ने अतिपिछड़ों को 20 फीसद और महिलाओं को 50 फीसद रिजर्वेशन देकर इस वर्ग के सैंकडों लोगों को मुखिया बनने का मौका दिया।

अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। एनडीए की इस पहल का बाद में एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अनुसरण किया। इस वर्ष 11 चरणोंं में पंचायत चुनाव कराने का फैसला कर सरकार ने लोकतंत्र को गांव-देहात तक जीवंत बनाये रखने की प्रतिबद्धता फिर साबित की।