पहले NDA, फिर चाचा व सांसद अब किचेन कैबिनेट के लोग छोड़ने लगे चिराग का साथ…

0

20 सितंबर अपराह्न 02 बजे तक की खबरें

पहले NDA, फिर चाचा व सांसद अब किचेन कैबिनेट के लोग छोड़ने लगे चिराग का साथ

पहले एनडीए ने पल्ला झाडा, फिर चाचा औऱ पार्टी के सारे सांसदों ने नकार दिया औऱ अब किचेन कैबिनेट के लोग भी साथ छोड़ने लगे. चिराग पासवान की स्थिति ऐसी ही हो गयी है. उनके कोर कमेटी के मेंबर माने जाने वाले पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह सोमवार को जेडीयू में शामिल हो जायेंगे. विनोद कुमार सिंह दावा कर रहे हैं कि चिराग की पार्टी बिहार में आपराधिक गिरोह बन गयी है, जो शरीफ होगा वह इस गिरोह से बचकर भाग निकलेगा.

जनता दरबार कार्यक्रम की नई व्यवस्था के खिलाफ लोगों में आक्रोश

मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में फरियाद करने की नई व्यवस्था के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया. कई लोग जो मुख्यमंत्री के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और उन्हें ऑनलाइन आवेदन नहीं करने के कारण रोक दिया गया, उनका गुस्सा देखते बना.

swatva

नल जल का काम पूरा नहीं हुआ

मुख्यमंत्री से दबंग मुखिया की करतूत की शिकायत करने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि “केतना काम हुआ है मुखिया द्वारा. दो इंच-तीन इंच ढलाई हुआ है. और बोलने पर हमको केस में फंसाया जाता है. नल जल का काम पूरा नहीं हुआ है. वार्ड सदस्य द्वारा झूठा मुकदमा कर के मुखिया के ससुर द्वारा हमलोगों को फंसाया जाता है. जितना काम 2016 से अब तक नरेगा का हुआ, जेसीबी से होता है. बोलने पर द्वार (घर के दरवाजे) पर चढ़कर पीटा जाता है.” इसपर बीच में टोकते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “मुखिया का तो चुनाव ही होने वाला है, जी.”

नीतीश से फरियादी हमारे गाँव को यूपी में शामिल कर लिया जाय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के दौरान यूं तो एक से बढ़कर एक मामले सामने आते हैं. लेकिन आज नीतीश कुमार के सामने एक अजीबोगरीब मामला आ गया. दरअसल बिहार के एक गांव को यूपी में शामिल करने की मांग सीएम नीतीश तक जा पहुंची. गोपालगंज के एक छोटे से गांव को यूपी में शामिल कर लिया जाए.

ग्राम कचहरी में तैनात न्याय मित्रों को नीतीश सरकार देगी राहत

बिहार के ग्राम कचहरी में तैनात न्याय मित्रों को नीतीश सरकार अब बड़ी राहत देने जा रही है. जनता दरबार में एक मामला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दरअसल चौसा ग्राम पंचायत में कार्यरत एक महिला न्याय मित्र आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंची. फरियादी महिला न्याय मित्र का कहना था कि 64 ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में तब्दील हो गया है. सरकार के इस फैसले के बाद वहां ग्राम कचहरी खत्म हो गई है. ऐसे में न्याय मित्र के पद पर वह काम नहीं कर पा रही. उसने मुख्यमंत्री के सामने नए सिरे से नियोजन में एडजस्ट किए जाने की मांग रखी.

शराब पार्टी करते भाजपा नेता और मुखिया समेत 5 लोग गिरफ्तार

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले शराबबंदी की पोल बहुत अच्छी तरह से खुलती नज़र आ रही है. पुलिस ने शराब पार्टी करते एक भाजपा नेता और मुखिया जी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार सभी लोग शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे थे. भाजपा नेता और मुखिया समेत सभी लोगों के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है.

नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया

वैशाली के महनार में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महनार थाने के अब्दुल्ला चौक के पास से जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया वहां आक्रोशित लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से संदिग्ध को छीन लिया और फिर उसकी पिटाई करने लगी. इस दौरान काफी देर तक के मौके पर अफरा-तफरी मची रही है. पुलिस को संदिग्ध और अपनी जान बचाने के लिए एक जगह पर जाकर छिपना पड़ा. इसके बाद नाबालिग के पिता ने किसी तरह हालात पर काबू पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here