राजस्थान में अब बाल विवाह का रजिस्ट्रेशन, स्थापना होने के साथ ही विवादों में पूर्णिया विश्वविद्यालय
19 सितम्बर 05 बजे तक की खबरें
महंगाई भाजपा की भौजाई और महबूब हो गई
आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन रविवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे. भोक्ता आरजेडी कोटे से हेमंत सरकार में मंत्री हैं. सीएम से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव रांची में कार्निवाल हॉल में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस कार्यक्रम राज्यभर से पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे. तेजस्वी के अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष यादव, संजय सिंह यादव, राधाकृष्ण किशोर मंच पर नजर आए. इन मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वाले पहले गाते थे महंगाई डायन है, अब उनके लिए महंगाई भौजाई और महबूब हो गई.
सीएम व पूर्व डिप्टी सीएम ने दी सदानंद सिंह को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज भागलपुर के कहलगांव में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे सदानंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इलाज कराने गयी महिला से दुष्कर्म
जमुई के एक मजार पर इलाज कराने गयी महिला से दुष्कर्म . मजार के कातिब पर दुष्कर्म का आरोप. पुलिस ने आरोपी कातिब को किया गिरफ्तार. नगर थाना क्षेत्र के उगनीचक मजार की घटना. मुजफ्फरपुर की रहने वाली है पीड़ित. इलाज के लिए मजार पर गयी थी महिला.
दुबई में इंडिया क्लब की शोभा बढ़ाएंगी दुलारी देवी
मधुबनी पेंटिंग की मशहूर आर्टिस्ट और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित दुलारी देवी की पेंटिंग अब दुबई में इंडिया क्लब की शोभा बढ़ाने वाली है.
स्थापना होने के साथ ही विवादों में पूर्णिया विश्वविद्यालय
लंबे संघर्ष के बाद सन 2018 में बिहार के पूर्णिया और आसपास के 4 जिलों को पूर्णिया में विश्वविद्यालय मिला और स्थापना होने के साथ ही यह विवादों के घेरे में चला गया. विश्वविद्यालय अपना तीसरा साल पूरा करने जा रहा है लेकिन समस्या बढ़ती ही जा रही है. यह समस्या है उन छात्रों की, जो 2 सालों से पढ़ाई तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी डिग्री की मान्यता का कुछ अता पता नहीं है. छात्र भी अब यूनिवर्सिटी के खिलाफ विरोध में जुड़ने लगे हैं.
पुर्णिया विश्वविद्यालय के MBA में कुल 45 दाखिले हुए थे, जिसमें से 40 बच्चे विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में MBA सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स है, जिसके लिए सेमेस्टर में 37, 500 रुपए फीस वसूली गई है मगर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां तक कि शुरुआत में एक ही बॉटनी के लैब में क्लास दी जाती थी और क्लास से प्रोफ़ेसर नदारद रहते थे. न ही ब्लैक बोर्ड और न ही उनके कमरे में कोई बैठने की ठीक व्यवस्था. देखने में यह किसी चरवाहा विद्यालय से कम नहीं है.
इवेंट खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को कोरोना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया गया था. कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक, उस दिन 2.31 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई थीं. इसके अगले ही दिन 18 सितंबर को देशभर में 85.42 लाख डोज लगाई गईं. इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वैक्सीनेशन का एक ग्राफ शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे 17 सितंबर को वैक्सीनेशन का ग्राफ ऊपर चला गया और अगले ही दिन नीचे आ गया. राहुल ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘इवेंट खत्म’.
सुखजिंदर सिंह रंधावा होंगे पंजाब के सीएम
पंजाब CM के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल,रंधावा के घर की बधाई गई सुरक्षा। दिल्ली से औपचारिक ऐलान का इंतज़ार.Punjab में बनाये जाएंगे दो डिप्टी CM , भारत भूषण आशु और अरुणा चौधरी होंगे पंजाब के डिप्टी CM. राहुल गांधी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात।
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू एंटीनेशनल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद के बहाने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने उन्हें एंटीनेशनल कहा है.
पाकिस्तान ने जब देश पर हमला किया था तो उसके बाद सिद्धू ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मिले थे. देश पहले से यह बात जानता था. लेकिन, कल अमरिंदर सिंह ने इस बात पर जोर दिया. जावडेकर ने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी चुप क्यों हैं? यह बड़ा आरोप है. इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए और अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि क्या कांग्रेस इस मामले का संज्ञान लेगी और नवजोत सिंह सिद्धू पर एक जांच बिठाएगी?
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगाने में कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हल्द्वानी में कई बड़ी घोषणाएं कीं.
सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने केजरीवाल की दूसरी गारंटी के तहत ‘हर घर रोजगार, तब तक 5000 रुपए’ देने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा. साथ ही नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया.
अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंग जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद कांग्रेस सर्कल में हलचल मची है. कांग्रेस के बड़े नेताओं को ये उम्मीद न थी कि पंजाब के सीएम कैप्टन इतनी जल्दी अपना त्यागपत्र सौंप देंगे. हालांकि कैप्टन अभी भी कांग्रेस के सदस्य हैं, लेकिन अपने अगले कदम को लेकर उन्होंने लोगों को सस्पेंस में रखा है.
इस बीच कैप्टन को मनाने की कोशिशें चल रही हैं. इस कड़ी में वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लंबा ट्वीट कैप्टन अमरिंदर को संबोधित करते हुए किया है. अशोक गहलोत ने लिखा है, “मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंग जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो. कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है. उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है.”
योगी सरकार ने जारी की रिपोर्ट कार्ड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) जारी कर दिया. इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी सरकार ने पिछले 4.5 साल में क्या-क्या किया है. वहीं, रिपोर्ट कार्ड जारी होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है. योगी सरकार का दावा है कि 86 लाख किसानों के 36,000 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है. वहीं, गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया है. 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और किसानों को 79 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
दावा है कि लड़कियों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है. 1.67 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए गए. सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 9.36 लाख लड़कियों को लाभ मिला. वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से ज्यादा लड़कियों की शादी कराई गई. मुस्लिम महिलाओं को बिना महरम के हज पर जाने की सुविधा देने का दावा भी है.
अनजान शख्स ने बनाया केंद्रीय मंत्री का फर्जी अकाउंट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के नाम से किसी अनजान शख्स की ओर से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे की मांग का मामला सामने आया है.केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपने वैरिफाई फेसबुक अकाउंट से सभी से अपील करते हुए लिखा कि किसी ने मेरी फेक आईडी बना ली है और पैसे की मांग कर रहा है. कृपया कोई भी अगर आपको मैसेज आता है तो कतई पैसा ना दें. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और रविवार को इस प्रकरण पर थाने में तहरीर भी दी जाएगी.
बाबुल ने फेसबुक पोस्ट को बताया इमोशनल फैसला
बंगाल की राजनीति में बीजेपी का पाला छोड़ टीएमसी का दामन थामने वाले बाबुल सुप्रियो अब पूरी तरह ममता समर्थक बन चुके हैं. उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मौकों पर सीएम ममता बनर्जी का धन्यवाद किया, अभिषेक की तारीफ की और कई मौकों पर अपने पिछले फैसलों पर सफाई दी.
बाबुल ने साफ कर दिया कि वे अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट नहीं करने वाले हैं. ये वही पोस्ट है जिसके जरिए बाबुल ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन अब बाबुल उसे एक इमोशनल फैसला बता रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वे भावुक थे तब. लेकिन अब उन्हें ममता ने बड़ा मौका दिया, ममता ने उन्हें इस बात का एहसास करवा दिया कि उन्हें राजनीति में काफी कुछ करना है.
राजस्थान में अब बाल विवाह का भी रजिस्ट्रेशन
राजस्थान सरकार ने बीते दिनों एक विवादित कानून पास किया था. ये कानून बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा था. इस कानून के तहत अब राजस्थान में बाल विवाह का भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. इस कानून का विधानसभा में तो विरोध हुआ ही था और अब कानूनी चुनौती भी मिलने वाली है. नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स यानी NCPCR का कहना है कि वो राजस्थान के इस कानून का विरोध करेगा. NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि वो 18 साल से कम उम्र की लड़कियों की शादी के रजिस्ट्रेशन की अनुमति देने वाले कानून का विरोध करेंगे और इसे लेकर कोर्ट जाएंगी।