सुप्रिया के परिजन से मिले चिराग, पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में शिवहर डीएम…
17 सितम्बर अपराह्न 02 बजे तक की खबरें
दोपहर डेढ़ बजे तक 1 करोड़ का आंकड़ा पार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी 71 वर्ष के हो गए हैं और इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपा द्वारा सेवा से समर्पण कैंपेन चलाया जाएगा, जो 17 सितंबर से 20 दिन तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. दोपहर डेढ़ बजे तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं.बिहार में भी अपराह्न 01 बजे तक 10 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को पूरे देश में एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं.
ट्वीट, रिलीज व बैनर पर लिख सीएम ने पीएम को दी जन्मदिन की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से सुबह ही पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश जारी किया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बाज़ाब्ता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नीतीश कुमार का बधाई संदेश रिलीज किया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार जब टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपना बधाई संदेश बैनर पर लिखा. बोर्ड पर उन्होंने लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें.”
बिहार के मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर से ट्वीट करके भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. नीतीश कुमार ने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
पीएम नरेंद्र मोदी को मिले 1300 गिफ्ट की जा रही ई-नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ता और पीएम मोदी के शुभचिंतक बड़े हर्ष के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर सरकार की ओर से पीएम मोदी को पिछले दो सालों में मिले गिफ्ट और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. इस ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में परचम लहराने वाले होनहारों के बैडमिंटन, फेनसिंग, ग्लब्स और भाले में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
संस्कृति मंत्रालय द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को मिले 1300 गिफ्ट की ई-नीलामी की जा रही है. इस ई-नीलामी में टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहिन के बॉक्सिंग ग्लब्स की बोली 1 करोड़ 80 लाख को पार कर चुकी है. वहीं, गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की बोली 1 करोड़ 20 लाख लग चुकी है.
72 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 72 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने छ: माह में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा था और धीरे-धीरे हम उसकी तरफ बढ़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई में बिहार बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और हमारी इस पर जीत निश्चित है. पीएम के जन्मदिन के मौके पर बिहार सरकार ने एक दिन में 30 लाख टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की है.
सुप्रिया के परिजन से मिले चिराग
बिहार के वैशाली जिले में दो दिन पहले एक लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसी के परिजनों से मुलाकात करने आज लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान महनार गांव पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मौके पर चिराग ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला भी बोला.
चिराग पासवान ने कहा कि दो दिन पहले ही इस गांव में उमाशंकर ठाकुर की बेटी सुप्रिया की निर्मम हत्या कर दी गई. लेकिन अब तक पुलिस उसके हत्यारों को पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सकी है. बिहार में लूट, हत्या और बलात्कार जैसे घटनाएं आम बात हो गईं हैं. शर्म की बात तो यह है कि इन सभी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आते ही नहीं हैं.
प्रिंस राज पासवान की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित
दुष्कर्म के आरोप से घिरे सांसद प्रिंस राज पासवान की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. दिल्ली की अदालत ने प्रिंस राज की तरफ से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद 20 सितंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अब 20 सितंबर को अग्रिम जमानत पर फैसला देगा.
मालूम हो कि एलजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने सांसद प्रिंस राज पासवान के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कोर्ट के दखल के बाद सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद प्रिंस पासवान राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने अपनी तरफ से अग्रिम जमानत की याचिका दायर की जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ आने से लोग हैरान
बिहार में बीते कुछ दिनों से लोगों के बैंक अकाउंट में अचानक से ढेर सारे रुपये आने के कई मामले आ चुके हैं. ऐसा ही एक और मामला अब मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है जहां अचानक एक बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 52 करोड़ आने से लोग हैरान हैं. ये बात जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है.
लोगों के बैंक अकाउंट में अचानक से रुपये आ जाने का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले कटिहार में दो स्कूली छात्रों के बैंक अकाउंट में 960 करोड़ रुपये आने की खबर फैलने से लोग अचंभे में पड़ गए थे. हालांकि, बैंक की ओर बाद में इस खबर को तकनीकी खराबी बताया गया. वहीं खगड़िया में एक शख्स के खाते में गलती से 5.50 लाख रुपए आ गए थे.
पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर
शिवहर डीएम सज्जन राजशेखर एक बार फिर अपने पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में आ गये हैं. शिवहर डीएम ने अपनी पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेसन पर ही मानहानी, जबरन पैसा वसूली समेत सात धाराओं के तहत शिवहर टाउन थाना में केस दर्ज कराया है. साथ ही उन्होंने शिवहर के परिवार न्यायालय में अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी भी दाखिल की है.
शिक्षक नियोजन में धांधली का खुलासा
बिहार में शिक्षक नियोजन में धांधली का खुलासा हुआ है. आठ लाख रुपये लेकर अयोग्य अभ्यर्थी को भी शिक्षक बनाने की घटना सामने आई है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी खुद इस सेटिंग में शामिल हैं, जो आठ-दस लाख रुपये रिश्वत लेकर शिक्षक बनाने का दावा कर रहे हैं. शिक्षा पदाधिकारी का दावा है कि नीचे से ऊपर तक टाइट सेटिंग है. बीडीओ से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक मैनेज है.
मामला बिहार के मधेपुरा जिले का है. यहां एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी आठ-दस लाख रुपये रिश्वत लेकर टीचर बनाने की बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो मुरलीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण यादव का है. वायरल ऑडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण यादव गुड्डु नाम के एक शख्स से बात कर रहे हैं और नियोजन के नाम पर 5 की जगह 8 लाख की मांग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में क्राइम रेट में आई कमी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में 2020 के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बलात्कार, हत्या और चोरी के मामलों में बीते 8 सालों में कमी आई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी 16वें तो बच्चों के खिलाफ अपराध में 29वें नंबर पर है. हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में 10 से 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में साल 2013 से 2020 में हुए महिला उत्पीड़न, एसिड अटैक, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसी जघन्य वारदातों का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश में क्राइम रेट में आई कमी बताई गई है.
महिला संबंधी अपराध में बलात्कार जैसी जघन्य घटना में बीते 8 साल में 10 फ़ीसदी की कमी आई है. साल 2013 में जहां बलात्कार की 3,050 घटनाएं हुईं. वहीं 2020 में 2,759 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं. महिला संबंधी अपराध में जहां देश का क्राइम रेट 56.5% है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में ये 45.1% है. महिला संबंधी अपराध में उत्तर प्रदेश 16वें नंबर पर है.
हत्या की घटनाओं में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई. साल 2013 में जहां 5,047 मर्डर हुए थे तो वहीं 2020 में ये आंकड़ा घटकर 3,779 हुआ. लगभग इतनी ही कमी चोरी की वारदातों में आई है. 2013 में जहां 41,949 चोरी की घटनाएं सामने आई थीं तो वहीं 2020 में ये आंकड़ा 21 फ़ीसदी कम हुआ और 33,250 घटनाएं दर्ज की गईं.
अनिल देशमुख ने सचिन वझे को 4.6 करोड़ रुपये कैश से भरे 16 बैग सौंपने का दिया था निर्देश
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने API (अब बर्खास्त) सचिन वझे को अपने निजी सहायक कुंदन शिंदे को सह्याद्री गेस्ट हाउस के बाहर और राजभवन के पास दो अलग-अलग मौकों पर 4.6 करोड़ रुपये कैश से भरे 16 बैग सौंपने का निर्देश दिया था। इस बात का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से हाल ही में विशेष PMLA कोर्ट में दायर चार्जशीट में हुआ है। देशमुख के कहने पर वझे ने यह पैसे शहर के बार मालिकों से वसूले थे।
चार्जशीट में सचिन वझे के साथ ED ने कुछ शैक्षणिक संस्थानों को चलाने वाले एक ट्रस्ट और नवी मुंबई की एक कंपनी को भी शामिल किया है। कई सौ करोड़ की संपत्ति का मालिकाना हक रखने वाली इस कंपनी का स्वामित्व देशमुख के परिवार के लोगों के पास है। इसके अलावा ED ने देशमुख के प्राइवेट सेक्रेटरी संजीव पलांडे और PA शिंदे के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। दोनों को ED ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वे जेल में बंद हैं।