Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

नेत्रदान/अंगदान हेतु आजादी के 75वें वर्ष में 75000 लोगों से संकल्प पत्र भराने का लक्ष्य- सुमो

पटना : अन्तर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर दधीचि देहदान समिति बिहार द्वारा सप्तम राज्यस्तरीय सम्मेलन के अवसर पर 75000 लोगों से नेत्रदान/अंगदान हेतु संकल्प पत्र भराने का लक्ष्य घोषित किया।

इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ब्रेन डेथ कमिटी का गठन हो ताकि अंगदान संभव हो सके। राज्य के अन्य 5 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को आई बैंक का लाइसेंस मिलने पर राज्य सरकार को बधाई। अगले छह महीने में सभी आई बैंक को कार्यरत किया जाय।

उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पूरे देश मे 2.90 लाख जिनमें तमिलनाडु में सर्वाधिक 47560, गुजरात में 33716 और महाराष्ट्र में 30415 लोगों ने नेत्रदान किया जबकि इस अवधि में बिहार में 450 नेत्रदान ही हो पाया। मगर अब बिहार भी पीछे नहीं रहेगा। अंगदान को गति देने के लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर व डेडिकेटेड वाहन की व्यवस्था के साथ ही देहदान का लिखित एसओपी बनना चाहिए ताकि अंतिम संस्कार के दौरान देहदानियों को समुचित सम्मान मिल सकें।

इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के सभी मेडिकल कालेजों में लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा सभी जगह जल्द ही नेत्र बैंक प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कोरोना काल की विभीषिका के कारण हुए देर के लिए क्षमा मांगा।

इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति द्वारा कोरोना से प्रभावित 1000 बच्चों के भारण-पोषण सहायता भोजना के तहत अभीतक 734 बच्चों के तीन वर्षो के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की राशि सीधे उनके बैंक खातो मे भेजी जा रही है। शेष बच्चों की उपलब्धता अभी हमें प्राप्त नही हुई है।

मुख्यवक्ता के रूप में अंगदान को समर्पित राष्ट्रीय व्यक्तित्व, मुबंई की डॉ वत्सला त्रिवेदी ने कहा कि यह एक सामूहिक अभियान है। सभी सरकार, कॉलेज, निजी कॉलेज, समाजिक कार्यकर्त्ता, पारा मेडिकल टीम के द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ करने पर ही सफलता मिलेगी।

IGIMS के निदेशक डॉ एन विश्वास ने नेत्र बैंक को प्रारंभ कराया तथा उन्होंने कहा कि प्राशिक्षण का कार्य जल्द ही करायेगें ताकि सभी नेत्र बैंक काम करना शुरू कर दे। राज्य अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन के चेयरमैन डा मनीष मंडल ने बताया कि अभीतक 400 से ज्यादा कोर्निया,80 से ज्यादा किडनी तथा 2 लीवर प्रत्यारोपण किया जा चुका है।

इस अवसर पर विगत एक वर्ष में कुल 12 नेत्रदान/देहदानी परिवार के सदस्यों का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रएवं पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही प्रतीक स्वरूप एक निराश्रित परिवार के बालकों को पौधा भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में समिति के कुछ सदस्यों की अतुलनीय सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया, जिसमें भूतपूर्व अति0 सालिसिटर जेनरल एस डी संजय,रक्तवीर एवं पीड़ित मानवता को समर्पित मुकेश हिसारिया एवं विनीता मिश्रा को अगंवस्त्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदर्शित किया गया।

इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों के हजारों कार्यकर्त्ता वर्चुवल रूप से भाग लिए। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने वर्चुवल भाग लेकर इस अभियान की सफलता की कामना की। सभा का संचालन पद्मश्री विमल जैन ने किया।