समस्त देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष – चौबे
पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली स्थित 30 एपीजे अब्दुल कलाम रोड आवास पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष समस्त देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि 75 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री का उद्बोधन देश को प्रेरित व प्रोत्साहित करने वाला था। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन से देशवासियों में नई ऊर्जा एवं नवचेतना का संचार किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत, हमारी जीवटता है, हमारी ताकत, हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है।”
ज्ञातव्य हो कि आज प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए कई घोषणाएं की, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी। इसके अलावा अब देशभर के सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही National Hydrogen Mission की घोषणा की गई।