चिरान्द विकास परिषद, गंगा समग्र व श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में चलाया जा रहा बाढ़ राहत शिविर

0

सारण : बिहार में गंगा नदी लगभग हर जगह खतरे के निशान को पार कर गई है। गंगा का पानी बक्सर से कटिहार तक हर जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बिहार के सारण, छपरा, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिले के साथ ही राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर जा चुका है। जिससे इन शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ के कारण आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, इन समस्याओं को कम करने के प्रयास से बाढ़ के कारण गंगा सरयू और सोन नदियों के प्रकोप के कारण दो दर्जन गांव के लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं। इस भीषण संकट में लोगों को भोजन व अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए चिरान्द विकास परिषद, गंगा समग्र, श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत में राहत शिविर चलाया जा रहा है।

swatva

चिराग विकास परिषद के सचिव सह गंगा समग्र के उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक श्री राम तिवारी व रामकृष्ण आश्रम के सन्यासी स्वामी दिव्यात्मानंद जी महाराज के नेतृत्व में भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बाढ़ से घिरे दियारा क्षेत्र के ऊंचे स्थान पर दयालचक गांव में हजारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है।

इसके साथ ही बीमार लोगों के लिए जीवन रक्षक दवाएं व उपचार की व्यवस्था की गई है। गंगा की धारा तेज होने के कारण दियारा के गांव तक सरकार व बाहर के लोग राहत पहुंचाने में सफल नहीं हो रहे हैं, ऐसे में यह शिविर लोगों की जान बचा रही है। राशेश्वर सिंह, रघुनाथ सिंह डॉ अशोक प्रेरेव ज्योति कुमार हरिद्वार सिंह तारकेश्वर सिंह श्याम बहादुर सिंह कुमार आनंद, उदय चौधरी गुड्डू सिंह मिथिलेश सिंह सुमन साह सुखल शाह जैसे 100 से अधिक कार्यकर्ता इस कार्य में प्राण पान से जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here