पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस देश में पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं, क्योंकि कभी वे साइकिल पर चलेंगे, कभी जेब में हाथ डाल लेंगे, कभी बस और लौरी का अंतर समझने लगेंगे और जो व्यक्ति दो साल से अपने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन सका है और वें गलत बयान बाजी का हेड मास्टर हैं।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता की गाढ़ी कमाई से चलने वाली संसद को चलने नहीं दिया हो और देश के अरबों रुपया का क्षति कराया हो, महिला सुरक्षाकर्मी को सदन में चोट और अपमानित किया हो, दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र को विपक्ष के नेतृत्व करके अपने हरकतों से कलंकित किया हो, जो विदेशियों का भाषा बोलता हो, जिसके चलते पूरे सदन में मात्र 20 परसेंट ही विधेयक पास हो सका है और राज्यसभा में 28 परसेंट और लोकसभा में 22 परसेंट ही कामकाज हो सकें है। उसे इस देश में पॉलिटिकल टूरिस्ट का दर्जा नहीं दिया जाए तो और क्या कहा जाए।
भाजपा नेता ने कहा कि देश के महामहिम उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति ने जिस तरह से घोर दुख व्यक्त किया हो, चिंता जाहिर की हो, यह देश में पहली बार हुआ है। विपक्ष पहले भी हुआ करते थे और भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष में हुआ करती थी। कम से कम कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को और सारे विपक्षियों को भारतीय जनता पार्टी से सीख लेनी चाहिए थी कि किस तरह से विपक्ष की भूमिका निभाया जाता है, विपक्ष भी इस देश की आन बान शान है, जब इस देश में नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी हुआ करते थे तो सारा सदन जब वह बोलते थे तो मंत्रमुग्ध होकर सुनती थी यह इतिहास है विपक्ष की कुर्सी की।
लेकिन आज इन विपक्षियों को कौन समझाए लग रहा था कि आज सदन की गरिमा और देश के गरिमा को तार-तार कर के रख देंगे देश और दुनिया देख रही थी, सभी घटनाओं को देश की जनता सब समझती है।