Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

भाजपा आलाकमान ने फिर चौंकाया, भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम

पटना : भूपेंद्र भाई वाटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों ने भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुना है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव और मनसुख मांडवीया भी उपस्थित थे।

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख भाई मंडविया में से कोई सीएम बन सकते हैं। लेकिन, एक बार फिर भाजपा आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए काफी लो प्रोफाइल नेता भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया।

भूपेंद्र पटेल को लेकर कहा जाता है कि वे पटेल समुदाय के काफी लोकप्रिय और जमीनी नेता हैं, इसके अलावा वे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गरीबी हैं।

भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पटेल समुदाय को खुश करते हुए भाजपा ने एक महत्वपूर्ण चाल चली है, अब यह संभव है कि अगले चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आ सकती है।