Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

arvind singh bjp spoke person
Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश में जेल रिटर्न नेता : भाजपा

पटना : जातीय जनगणना को लेकर लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे जेल रिटर्न कुछ नेता देश में जातीय उन्माद पैदा करने की साजिश रच रहे हैं।

अरविंद सिंह ने कहा कि देश में बहुत सारी पार्टियों ने जातियों को आपस में लड़ाकर, बांटकर, जातीय उन्माद फैलाकर और कुछ दलों ने सेकुलरिज्म का नाटक कर, हिंदुत्व का डर दिखाकर इस देश में शासन और जनता का शोषण किया। ऐसे दल और उसके नेता अपने उसी पुराने ख्यालात को फिर से साकार करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। देश की जनता अब जात-पात और धार्मिक उन्माद को छोड़कर के विकास की राह पर चलने को अग्रसर है। जनता ऐसे सारे नकाबपोश पार्टियों और उनके नेताओं को जानती है, जिन्होंने समाज को तोड़ने का काम किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी आस्था है और एनडीए सरकार की नीतियों के साथ है। जनता छल-प्रपंच कर समाज तोड़ने वाले ऐसे दलों और उनके नेताओं कर झांसे में आने वाली नहीं है।

विदित हो कि बीते दिन लालू प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर कहा था कि अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते है। जनगणना के जिन आँकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता हो तो फिर जानवरों की गणना वाले आँकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे?