सरसंघचालक ने किया ‘ऑडियो कुंभ’ एप का लोकार्पण, उपलब्ध होंगी यह सुविधाएं

0

पटना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ‘ऑडियोकुंभ’ एप का लोकार्पण पटना के सूचीबद्ध विशिष्ट लोगों के एक कार्यक्रम में किया। इस एप के द्वारा लोग मुफ्त में राष्ट्रीय महत्व की पुस्तकों को निःशुल्क सुन सकेंगे। यह AudioKumbh – Free Audiobooks & Podcasts है।

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन की उपलब्धता एवं व्यस्ततम दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए इस एप को डिजाइन किया गया है। राष्ट्रीय विचारकों द्वारा रचित पुस्तकों एवं उनके उद्बोधनों को संग्रह कर ऑडियो कुंभ एप के माध्यम से एकत्रित उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास है।

swatva

सरसंघचालक के कार्यक्रम का विषय हिंदू और हिंदुत्व था। उद्बोधन के बाद सरसंघचालक ने सहभागी लोगों के इस विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। ज्ञातव्य हो कि सरसंघचालक गुरुवार यानी आज सुबह 10 बजे के अपने निर्धारित समय पर पटना आ गए थे। दिन भर विश्राम के बाद शाम 3.30 से इस कार्यक्रम में रहे। रात्रि को झारखंड प्रवास के लिए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here