इसी साल शुरू होगा मुजफ्फरपुर में 198 करोड़ की लागत से प्रस्तावित कैंसर अस्पताल का निर्माण
पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि मेरे एक के सवाल पर प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग (भारत सरकार) ने टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से मुजफ्फरपुर में उपचार की तमाम सुविधाओं सहित कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए 198.15 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस साल निविदा आमंत्रित कर अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैंसर रोगियों के उपचार के लिए इस साल फरवरी में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहयोग से एक मॉड्यूलर अस्पताल स्थापित किया गया है, जिसमें अबतक 200 कैंसर मरीजों की शल्य चिकित्सा ( सर्जरी) के साथ एक हजार से अधिक मरीजों की कीमोथरेपी की गई हैं।
इस कैंसर अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के साथ विकिरण, रेडियोलॉजी तथा पेलिएटिव केअर आदि की सुविधाएं भी होंगी। अस्पताल निर्माण के लिए निविदा में देरी के मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2021-22 तक कुल 9.42 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया जिनमें से 3.95 करोड़ खर्च हुए हैं।
फिलहाल एसकेएमसीएच परिसर स्थित मॉड्यूलर अस्पताल के जरिये वहां शल्य चिकित्सा, इनडोर, आउटडोर सेवाएं, चिकित्सीय कैंसर रोग विज्ञान, फार्मेसी और प्रशासनिक सेवाएं आदि चल रही हैं।