बिहार : 10 चरणों मे पंचायत चुनाव, 20 अगस्त को हो सकती है घोषणा

0

पटना : बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। आयोग ने अपना प्रस्तावित कार्यक्रम पंचायतीराज विभाग को भेज दिया है। आयोग इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 चरणों मे कराना चाह रही है। आयोग द्वारा पंचायतीराज विभाग को लिखे पत्र में बताया है कि पंचायत चुनाव सितंबर के तीसरे सप्ताह से कराने के लिए तैयार है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज विभाग को 20 सितंबर, 24 सितंबर, 4 अक्टूबर, 8 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 7 नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 को जारी करने का प्रस्ताव दिया है।

swatva

आयोग ने पंचायती राज विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड 19 महामारी के कारण ससमय त्रिस्तरीय पंचायत/ग्राम कचहरी का चुनाव नहीं कराया जा सका। बिहार सरकार अधिसूचना संख्या 03/2021 दिनांक 02/06/2021 द्वारा विघटित पंचायतों के स्थान पर परामर्शी समिति का गठन किया गया है। जो दिनांक 02/06/2021 से प्रभावी है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 ड़ तथा बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 की धारा, धारा 39, धारा 66 तथा धारा 92 के अधीन उक्त पंचायतों/ग्राम कचहरियों का गठन आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here