Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र देश के लिए बना उदाहरण- विस अध्यक्ष

पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार के मानसून सत्र में सदन में उठाए गए प्रश्नों और उसके दिए गए उत्तरों के मामले में बिहार विधानसभा ने बहुत ही उल्लेखनीय काम करते हुए देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 17 वीं बिहार विधानसभा के द्वितीय सत्र में पूछे गए अल्प सूचित प्रश्नों का 100 प्रतिशत उत्तर आया, जबकि तारांकित प्रश्नों का 97.8% उत्तर आया। इस दौरान 78 अनुसूचित प्रश्न और 3075 तारांकित प्रश्न सहित कुल 3153 प्रश्न पूछे गए जिनमें 3091 प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

17वें विधानसभा के तीसरे सत्र में कुल 18 अल्पसूचित प्रश्न पूछे गए जिनमें से 16 (88.89%) का जवाब दिया गया जबकि 608 तारांकित प्रश्नों में से 569 (93.59%) का उत्तर दिया गया। कुल 626 प्रश्नों में से 585 प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

सिन्हा ने बताया कि दूसरे सत्र में 23 विभागों से 100% उत्तर मिला। ये विभाग हैं- वाणिज्य विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय निगरानी, गन्ना उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क, सामान्य प्रशासन, उद्योग, अल्पसंख्यक, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्वाचन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, समाज कल्याण, परिवहन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग, भवन निर्माण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, खाद्य एवं उपभोक्ता, योजना एवं विकास, विधि, सहकारिता और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग।

तीसरे सत्र में पूछे गए प्रश्नों का 100 प्रतिशत जवाब जिन विभागों से आये हैं, वे है- ऊर्जा, पर्यटन, विधि, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, खान एवं भूतत्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला संस्कृति एवं युवा, परिवहन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, कृषि योजना एवं विकास विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग