Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

संसद नहीं चलने देने पर चौबे नाराज, कहा- विपक्ष गैर जिम्मेदार और जनविरोधी काम कर रहा

कल्याणकारी मुद्दों पर बहस नहीं होने से हो रहा देश और जनता का नुकसान

पटना : उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विपक्ष द्वारा संसद नहीं चलने देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है और जनविरोधी काम कर रहा है। संसद में जन कल्याणकारी और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर बहस नहीं होने से आम जनता और देश दोनों का नुकसान हो रहा है। संसद की कार्रवाई पर आम जनता पैसे खर्च होते हैं। संसद सत्र के दौरान सदन नहीं चलने से इसका नुकसान होता है जिसके लिए विपक्षी पार्टियां जिम्मेदार है।

प्रेस को जारी बयान में केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि “अपने जिम्मेदारियों से भागने वाला विपक्ष सरकार को जिम्मेदारी निभाने की सलाह दे रहा है। सरकार सभी मुद्दों पर विपक्ष से बातचीत को तैयार है लेकिन विपक्षी पार्टियां पेगासस और किसान मुद्दे को लेकर लगातार बेवजह गतिरोध जारी रखे हुए हैं।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले इसी विपक्ष के जन विरोधी रवैया और सदन के संचालन में गतिरोध पैदा करने के कारण 16वीं लोकसभा (2014-19) ने अपने निर्धारित समय का 16% हिस्सा गँवा दिया था जबकि, राज्यसभा ने अपने निर्धारित समय का 36% हिस्सा गँवाया था”।

चौबे ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। चूंकि विपक्ष मोदी सरकार की अंध विरोधी हो चुकी है इसलिए उसे सरकार का कोई भी अच्छा काम दिख ही नहीं रहा है या वह देखना नहीं चाहती। विपक्ष की जिम्मेदारी होती है कि वह सरकार की कमियों को बताए, नई योजनाएं बताएं और अच्छे कामों में सरकार की मदद करें लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा विपक्ष संसद को नहीं चलने देने को ही अपनी उपलब्धि समझ रहा है। समय आने पर जनता ऐसी विपक्षी पार्टियों को जरूर सबक सिखाएगी।

ज्ञातव्य हो कि कृषि कानून, पेगागस विवाद व जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का कहना है कि पेगागस विवाद को लेकर मोदी सरकार निष्पक्ष जांच कराए व गृह मंत्री का इस्तीफा लें। इसके साथ ही तीनों कृषि कानून को रद्द करे।