संज्ञान ले सीबीआई, बीमारी के कारण मिली जमानत में राजनीति कर रहे लालू- सुमो
पटना : लालू व मुलायम के मुलाकात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद का यूपी में न कोई जनाधार है, न कभी वहां उनकी पार्टी के दो-चार उम्मीदवार विधायक बन पाये, लेकिन वे मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मिलकर केवल मीडिया में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।
सुमो ने कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को गंभीर बीमारियों की वजह से स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। सीबीआई को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। चारा घोटाला के पांचवें मामले में कोर्ट का फैसला आने वाला है।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव व सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।
अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि राहुल गाँधी को विपक्ष का कोई दल नेता नहीं मान रहा, इसलिए वे कभी ममता बनर्जी को चाय पर बुलाते हैं, तो कुछ दूसरों को सुबह के नाश्ते पर बुलाते हैं। वे उत्तर प्रदेश की अपनी संसदीय सीट बचा नहीं पाए और जिस केरल के बायनाड से सांसद हैं, वहां कांग्रेस नेतृत्व वाला मोर्चा दूसरी बार सत्ता से बाहर रह गया। पश्चिम बंगाल में पार्टी जीरो पर आउट हुई। जो जनता के चित से उतर चुके हैं, उनकी चाय-नाश्ता सियासत से कौन अपना जायका खराब करना चाहेगा?