पशुपति का दांव, सूरजभान को बनाया LJP का कार्यकारी अध्यक्ष, चिराग ने बुलाई आपात बैठक

0

दिल्ली : विरासत की कुर्सी संभालने के लिए भाई ने भाई के बंगले पर कब्जा कर लिया है। इस बीच बंगले से बेघर होता देख भतीजा ने चाचा के समक्ष मां को बंगले की मालकिन बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस बीच पशुपति गुट ने लोजपा के कद्दावर नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाय दिया है।

सूरजभान को अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर पारस गुट ने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव कराने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपस्थित थे। इसलिए सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

swatva

बताया जा रहा है कि सूरजभान सिंह के नेतृत्व में 17 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पशुपति कुमार पारस की ताजपेशी की जाएगी।

वहीं, मामला पक्ष में नहीं आते देख चिराग पासवान ने आनन-फानन में लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई है। इस बैठक में देशभर के अधिकांश नेता वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे, वहीं दिल्ली के कुछ नेता चिराग के साथ बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here