डॉ मनमोहन सिंह की सलाह पर सुमो, उनके कार्यकाल में हुए बड़े-बड़े घोटालों से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश में 30 साल पहले आर्थिक सुधार शुरू करने का श्रेय भले ही तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह को दिया जाता है, लेकिन जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किये। नरसिंह राव सरकार ने जो सुधार किये, वे तो सोना गिरवी रखने की मजबूरी से अर्थव्यवस्था को उबरने के दबाव में उठाये गए कुछ कदम थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को इतना कमजोर बना दिया था कि प्रधानमंत्री के रूप में वे कोई महत्वपूर्ण सुधार लागू नहीं कर पाये, बल्कि उनके कार्यकाल में हुए बड़े-बड़े घोटालों से अर्थव्यवस्था कमजोर हुई।

swatva

सुमो ने कहा कि अर्थशास्त्री पीएम के समय में विजय माल्या जैसे अमीरों ने “फोन- बैंकिंग” के जरिये बैंकों का खजाना खाली किया, जबकि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगायी और घोटाला करने वालों की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त कर बैंकों के पैसे वापस कराये।

जिनकी कैबिनेट के फैसले की कॉपी कांग्रेस के युवराज सरेआम फाड़ देते थे, वे कोई सुधार कर भी कैसे सकते थे ?

विदित हो कि उदारीकरण के 30 साल पूरे होने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देशवासियों व केंद्र सरकार से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का जैसा हाल 1991 में था, उससे भी बुरा हाल होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि यह समय खुश या मगन होने का नहीं, बल्कि आत्ममंथन और विचार करने का वक्त है। क्योंकि, आगे का रास्ता 1991 से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here