पेगासस मामले में झूठी बयानबाजी कर रहे राहुल : भाजपा

0
arvind singh bjp spoke person

सरकार न किसी को बचाती है, न फंसाती है

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह शुक्रवार को कहा कि एक कहावत प्रचलित है ‘नीम हकीम ख़तरे जान’। अधकचरा ज्ञान नुकसानदेह साबित होता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी यही स्थिति है। वे जानते कम और बोलते ज्यादा हैं।

अरविंद सिंह ने कहा कि पेगासस मामले राहुल बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार न किसी को बचाती है, न किसी को फंसाती है। पेगासस मामले में जो दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन, इस मामले में झूठी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह न करें।

swatva

सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अभी तक जिन मुद्दों का ढिंढोरा पीटा है, उसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। पेगासस मामले में भी दूध का दूध और पानी का पानी होगा। राहुल को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ेगा। हालांकि ये शर्मो हया तो पहले ही खो चुके हैं। इन्हें शर्म नाम की कोई चीज नहीं।

ज्ञातव्य हो कि राहुल गांधी ने अमित शाह का इस्तीफा मांगते हुए केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा फोन टैप किया गया है। क्या यह मेरी प्राइवेसी का मामला नहीं है? नरेंद्र मोदी ने इस हथियार को हमारे देश के खिलाफ इस्तेमाल किया है। PM और गृह मंत्रालय के अलावा इसका ऑथराइजेशन कोई कर नहीं सकता। इसलिए गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here