Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

किसी की हिम्मत नहीं कि JK में पुनः 370 बहाल करे, कांग्रेस ऐंटी इंडिया क्लब- सुमो

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दिग्विजय सिंह ने बटाला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंंकियों को शहीद बताकर पुलिस का मनोबल गिराया था और पुलवामा में आतंकी विस्फोट को दुर्घटना बताकर सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद पोलिटिकल कवर दिया था, उनका जम्मू-कश्मीर में फिर धारा-370 बहाल करने की बात करना निंदनीय है।

सुमो ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पाकिस्तानी पत्रकार को जो आश्वासन दिया, वह यदि पार्टी की राय है, तो इसका खुल कर समर्थन करे। हिम्मत है तो कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में वादा करे कि सत्ता में आने पर वह पाकिस्तान और आतंकवादियों को खुश करने के लिए धारा- 370 फिर बहाल करेगी।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते भारत-विरोधी पार्टी बन गई है। भारत विभाजन की गुनहगार कांग्रेस अब ऐंटीनेशनल क्लब हाउस बन गई है। बह थाली में परोस कर कश्मीर पाकिस्तान को गिफ्ट करना चाहती है। अब किसी की हिम्मत नहीं कि वह धारा-370 को बहाल कर दें। देश आज मजबूत नेतृत्व के साथ एकजुट है।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस चैट का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे यह कह रहे हैं कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे।