Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

‘बिहार के 8.61 करोड़ गरीबों को 11,830 करोड़ का अनाज’

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद बिहार के 8.61 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक 11,830 करोड़ का 31.15 लाख मे. टन अनाज मुफ्त मिलेगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो खाद्यान्न (3 रु.किलो की दर से चावल और 2 रु.किलो गेहूं) जिसका लागत मूल्य 188.68 रु. होता है, गरीबों को मात्र 13 रु. में प्रति माह मिलता रहेगा।

सुमो ने बताया कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मई से लेकर नवम्बर तक के 7 महीने में 90 हजार करोड़ का खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पहले 2 महीने मई और जून के लिए मुफ्त खाद्यान्न योजना की घोषणा की थी मगर अब उसे नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।

विगत वर्ष भी कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के समय जब लोगों के काम-धंधे बन्द थे,तब एनडीए की डबल इंजन सरकार ने देश के 80 और बिहार के 9 करोड़ गरीबों को 40 किलो अनाज मुफ्त में दिया ताकि कोई भूखे न सोये।