धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए राजद ने मनोनीत किये प्रमंडलीय प्रभारी
पटना : महँगाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद द्वारा घोषित 18 और 19 जुलाई के आन्दोलनात्मक कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रमंडल वार प्रभारी नियुक्त किया है।
इस सूची में वृशिण पटेल, उदय नारायण चौधरी, रामबली चंद्रवंशी, मुज़फ्फर हुसैन राही, शिवचंद्र राम, सिपाही लाल महतो, सुबोध राय, अनिल सहनी, शोभा कुशवाहा, तारकेश्वर ठाकुर, विनोद कुमार यादवेन्दु, विश्वमोहन कुमार मंडल, हाजी अब्दुस सुभान व राजेश मांझी हैं।
पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बढ़ती महंगाई की वजह से आम लोगो में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के खिलाफ 18 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर और 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश व देश में बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर पूरे बिहार में 18 और 19 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण से पहले महंगाई और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाना आवश्यक है, तभी कुछ हो सकता है।