Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

बनने के दो माह बाद ही पीसीसी सड़क ध्वस्त, जेई द्वारा जाँच के नाम पर की जा रही लीपापोती

मधुबनी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के बिस्फी क्षेत्र में प्रखंड के सिंघासो पंचायत में बनी पीसीसी सड़क बनने के दो माह बाद ही ध्वस्त हो गयी। सड़क क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बीडीओ से जांचोपरांत उचित करवाई की मांग की है। पंचायत के वार्ड संख्या तीन में रामदयाल के घर से मोहन यादव के घर तक तीन लाख छब्बीस हजार की लागत से बनी पीसीसी सड़क वर्षात होते ही लगभग दस फिट में टूट गयी। जिसके कारण लोगो का आवागमन वाधित हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी की गयी है। निर्माण कार्य मे भी घटिये सामग्री का उपयोग किया गया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए गए। योजनाओं में लूट खसोट किया गया है। जानकारी दिए जाने के पश्चात जेई तथा संबधित पदाधिकारी मामले की लीपापोती में लगे हुए है। इस संबध में तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी से पूछे जाने पर बतायी की भारी वर्षा होने के कारण सड़क किनारे से मिट्टी वह गयी।जिसके वजह से लगभग दस फिट में सड़क टूटी है।

क़ानूनी कार्रवाई के बदले पुनः नया एस्टीमेट बना कर इसे बनाया जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि जेई खुशबू ने उक्त निर्मित सड़क के प्राक्कलन एवं लेंथ से अनभिज्ञता जाहिर की। बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि मामले की जांच का आदेश दिया गया है। निर्माण कार्य मे अनियमितता बरतने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट