शराबबंदी पर भी लागू होना चाहिए था जनसंख्या नियंत्रण वाला सीएम का विचार – संजय पासवान
लखीसराय : बंगाल में हुई हार का सबक लेते हुए कार्यकर्ताओं को यूपी फतह की तैयारी में जुट जाना चाहिए। यूपी सरकार द्वारा लाये गए जनसंख्या कानून को पूरे देश में लागू करना चाहिए। उक्त बातें भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान ने पटना से भागलपुर जाने के दौरान बड़हिया में कही।
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर नीतीश के टिप्पणी पर अपनी राय रखते हुए डॉ पासवान ने कहा कि ये विचार शराबबंदी पर भी लागू होना चाहिए था। यानी अप्रत्यक्ष रूप से उनका कहना था कि शराबबंदी कानून लागू करने से पहले अगर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता तो आज शराबबंदी पर सवाल नहीं उठते। हालांकि, वे शराबबंदी के पक्ष में दिखे।
बड़हिया प्रवास के दौरान डॉ संजय पासवान ने अतिप्राचीन काली मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां काली के चरणों में मत्था टेका। इसके बाद नगर अध्यक्षा मंजू देवी के आवास पर पार्षद अमित कुमार के नेतृत्व में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डॉ पासवान ने भूमि के अभाव में आवास से वंचित दलितों की समस्या के प्रति काफी गंभीर दिखे व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।