Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार में लॉकडाउन समाप्त, एक सप्ताह के लिए लगा रात्रि कर्फ्यू, CM ने दी जानकारी

पटना : बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद बेकाबू होते कोरोना के मामले में कमी देखी गई। कोरोना के मामले में कमी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने बिहार में अब नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

रात्रि कर्फ्यू की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार शाम तक रात्रि कर्फ्यू को लेकर गाइड लाइन जारी करेगी। जिसमें शिक्षण संस्थान को बंद रखा जा सकता है। वहीं, होटल, रेस्टोरेंट, जिम, पार्क तथा मैदान को खोला जा सकता है।