Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

जनता से दूर रहने वाले राजकुमार का महंगाई के खिलाफ आंदोलन का एलान दिखावा- सुमो

पटना : महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद को अपने प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से पहले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से डट कर मुकाबला करने, देश के 81 करोड़ गरीबों को 5 महीने तक 67 हजार करोड़ रु. का मुफ्त खाद्यान्न देने, 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सिनेशन योजना में शामिल करने व स्वास्थ्य आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 23 हजार करोड़ के पैकेज जारी करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।

सुमो ने कहा कि अकूत बेनामी सम्पति बनाने वाले राजद के नेतृत्व परिवार को जनसरोकार और जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। मकसद केवल हंगामा खड़ा करना भर है। हवाई जहाज में बर्थ डे केक काटने व पूरे कोरोना काल में जनता से दूर रहने वाले राजकुमार का महंगाई के खिलाफ आंदोलन का एलान दिखावा है।

अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके पहले भी किसानों व कृषि सुधार बिल के मुद्दे पर राजद के बिहार बन्द का आंदोलन सुपर फ्लॉप रहा था। ट्रेक्टर की छतरी पर बैठकर फोटो खिंचवाने वाले राजद के युवराजों का बिहार की जनता ने कोई नोटिस ही नहीं लिया। इनके आगामी आंदोलन का भी वैसा ही हश्र होने वाला है।