कायाकल्प कार्यक्रम के तहत स्वच्छता एवं संक्रमण का प्रसार रोकने वाले अस्पताल होंगे पुरस्कृत
पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 11 जिलों के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों को सरकार पुरस्कृत करेगी। इसके तहत 1 करोड़ 33 लाख रुपये विजेता अस्पतालों के रोगी कल्याण समिति को दिए जाएंगे। यह कार्यकम स्वच्छता एवं संक्रमण प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से शुरू की गयी है।
पांडेय ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए कुछ मानक तैयार किये गए हैं। तय मानकों को प्राप्त करने के बाद योग्य अस्पतालों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चयनित कर पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम द्वारा बेगूसराय को 50 लाख, भागलपुर को 29 लाख, रोहतास को 19 लाख, बांका को 13 लाख, पूर्वी चंपारण, कटिहार एवं औरंगाबाद को 4 – 4 लाख, शेखपुरा एवं कैमूर को 3 – 3 लाख एवं पटना के फ़ुलवारीशरीफ CHC एवं गोपालगंज उचकागावं CHC को 1 -1 लाख रुपये पुरुस्कार राशि दी जाएगी I