कोविड से निपटने के लिए बिहार को 800 करोड़ देगा केंद्र- सुमो

0

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 23 हजार करोड़ के कोरोना पैकेज में से बिहार को 800 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे फील्ड अस्पताल बनाने सहित अस्पतालों में 10 हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की क्षमता विकसित करने के साथ ही कोरोना की ट्रेसिंग,टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए 1988.5 करोड़ की लागत से सभी विधान सभा क्षेत्रों में पांच-पांच नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्णय भी स्वागत योग्य है।

सुमो ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों पर खतरे की आशंका के मद्देनजर नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (नीकू) , पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) और स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में सुविधाएं बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने का प्रयास भी सराहनीय है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला हम पूर्व व पूर्ण नियोजित समेकित तैयारी व प्रयासों से ही कर पाएंगे। ऐसे में सरकार के साथ-साथ जनसहयोग, पहले से भी अधिक सतर्कता और सावधानी अपेक्षित है।

swatva

विदित हो कि केंद्र सरकार ने कोविड से निपटने की तैयारियों के लिए अगले 9 महीने के लिए 23,000 करोड़ रुपये के नए इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का एलान किया है। इस इमरजेंसी फंड का इस्‍तेमाल ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई, बड़ों और बच्‍चों के लिए ICU बेड समेत अन्य स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को मजबूत करने में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here