नवादा : किसानों के सहायतार्थ मनरेगा समेत कई सरकारी योजनाओं का संचालन पंचायतों में किया जा रहा है। बावजूद जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव के पश्चिम से गुजरी सकरी नदी का दायां केनाल से निकली माफी पइन गाद एवं जंगली झाड़ से भरा पड़ा था। अब जब किसानों को नहरी पानी की आवश्यकता आने वाली है, पइन में गाद ज्यों का त्यों पड़ा देख मकनपुर ग्रामीणों के आग्रह पर अनिल कुमार पप्पु ने अपने खर्च से करीब डेढ़ किलो मीटर पइन की सफाई का कार्य सोमवार से शुरू किया।
इस बात की जानकारी देते हुए मकनपुर ग्रामीण सुनील सिंह, मनोज कुमार, रामानुज सिंह, सूरज कुमार आदि ने बताया कि सकरी नदी से निकली नहर से मकनपुर गांव के पास से माफी फाल निकली है। जिसके माध्यम से मकनपुर समेत नगर परिषद की माफी, सिमरीडीह, सिमरीबीघा झौर, मोहिउद्दीनपुर, चकवाय समेत अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों के खेतों तक नहर का लाल पानी पहुंचता है।
ग्राम पंचायत की अकर्मण्यता के कारण झाड़ एवं गाद से भरी पड़ी है। जबकि मकनपुर गांव के किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में सहायक उक्त पइन का अलंग भी काफी क्षतिग्रस्त होकर जीर्ण शीर्ण हो चुका था। ग्रामीण किसानों के आग्रह पर मकनपुर ग्रामीण अनिल कुमार उर्फ पपु सिंह ने अपने खर्च पर जेसीबी से पइन की उड़ाही शुरू की। पइन की सफाई एवं अलंग के सुदृढ़ीकरण से लाभार्थी ग्रामीण किसानों में काफी खुशी देखी गई।
बता दें कि माफी फॉल से निकली पइन से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के किसानों को सिचाई सुविधा मिल सकेगी। जबकि अलंग मजबूत होने से मकनपुर गांव की आधी आबादी को बरसात के मौसम में भी अपने खेतों एवं वारिसलीगंज-खरांठ पथ तक पहुंचने में सुविधा मिल सकेगी।